G News 24 : तीन दिवसीय दाता बंदी छोड़ दिवस पर्व की आरंभ हो चुकी है तैयारियां

 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक... 

तीन दिवसीय दाता बंदी छोड़ दिवस पर्व की आरंभ हो चुकी है तैयारियां 

 

ग्वालियर। अमृतसर से पैदल चलकर आई कीर्तन यात्रा ग्वालियर पहुंच चुकी है। यात्रा में लगभग 250 धर्मावलंबी अमृतसर से चलकर ग्वालियर पहुंचे है। कीर्तन यात्रा का जलालपुर चौराहे पर पुरानी छावनी, खेरिया, जलालपुर से एकत्रित संगत ने स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए इसके बाद यात्रा हजीरा गुरुद्वारा पहुंची जहाँ दीनदयाल नगर, गोला का मंदिर, बिरला नगर, तानसेन नगर, गांधी नगर सेवानगर नूरगंज की संगत ने स्वागत किया और यात्रा में शामिल हो गई ततपश्चात यात्रा फूलबाग चौराहा पहुंची जहाँ मुरार, ठाठीपुर, सिटी सेंटर की संगत ने स्वागत किया और वह भी इस यात्रा में शामिल हो गई इसके बाद यह यात्रा फूलबाग गुरुद्वारा पहुंची जहाँ लश्कर क्षेत्र की संगत ने खुला स्वागत किया व गुरुद्वारा प्रबंधन ने लंगर तथा बाहर से आई संगत के आराम करने का प्रबंध कर रखा था। जहां संगत ने दोपहर 3 बजे तक थकान दूर की इसके बाद यात्रा पुनः आरंभ हुई और शिंदे की छावनी होते हुए गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पहुँची। 

यात्रा में समाज की महिलाएँ जहां झाड़ू से आगे आगे सफाई करती चल रही थी वहीं युवा पानी का छिड़काव करते हुए और व्यवस्था संभालते हुए साथ चल रहे थे। वही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एस एस अहलूवालिया ने गुरुद्वारे पर जाकर मत्था टेका स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी कीर्तन यात्रा के नगर प्रवेश करते ही व्यवस्था सुलभ बनाकर धार्मिक यात्रा में अपना सहयोग दिया जिसके लिए बाबा लक्खा सिंह जी ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अमृतसर से पैदल चलकर यात्रा (सबद चौकी)जब किला स्थित गुरुद्वारा दाता बंदीछोड पहुंची तो सिख संगत ने  उनका पुष्प वर्षा  कर स्वागत किया उसके बाद गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका।  बाबा लक्खा सिंह ने पैदल चलकर आई संगत को सरोपा भेंट कर उनको सम्मानित किया। यह शबद चौकी रोजाना किले के ऊपर गुरुद्वारा की परिक्रमा करेगी, उसके बाद 14 अक्टूबर को पूरे किले की परिक्रमा करने के बाद पैदल यात्रा वापिस अमृतसर जायेगी।  इस अवसर पर मुख्य सेवादार सेवा सिंह खंडूर साहब, ग्वालियर के बाबा लक्खा सिंह,बाबा बलवंत सिंह, बाबा गुरसेवक सिंह, बाबा प्रदीप सिंह,बाबा गुरप्रीत सिंह और सेवादार बाबा सुखविंदर सिंह  सहित अनेक सेवा धारी उपस्थित थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments