G News 24 :सिंधिया समर्थकों के बीच जमकर चले लात घूंसे

 ग्वालियर में स्टेशन पर देर रात हुआ हंगामा ...

सिंधिया समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ 

ग्वालियर। ग्वालियर में सिंधिया समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ है। इस दौरान लात घूंसे भी चले हैं दलित भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि उसे जाति सूचक गालियां दी गई है और मारपीट उसके साथ की गई है बता दें कि यह पुरानी रंजिश को लेकर पूरा विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह विवाद स्टेशन परिसर से शुरू हुआ था जो सड़क तक पहुंच गया।

वरिष्ठ नेताओं को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने हस्तक्षेप कर राजीनामा कराया जिसके चलते किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया है शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर प्रवास पर आए हुए थे सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता भिंड जिले से भी उनका स्वागत करने ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान भिंड जिले के ही रहने वाले प्रदीप दंडोतिया और सोनू करोसिया के बीच जमकर विवाद हो गया। यह पूरा मामला थाने तक पहुंच गया बताया जा रहा है कि पूरा विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है जैसे ही इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को मिली तो उन्होंने मामला शांत कराया और दोनों लोगों के बीच राजीनामा कराया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments