G News 24 : मेला व्यापारी संघ ने मांगा दस करोड़ का आर्थिक पैकेज

 मेला की अधोसंरचना मजबूत करने ...

मेला व्यापारी संघ ने मांगा दस करोड़ का आर्थिक पैकेज



ग्वालियर । श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने आज ग्वालियर मेला के समस्त व्यापारियों की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन भेंटकर अनुरोध किया कि ग्वालियर मेला की अधोसंरचना एवं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कम से कम दस करोड़ का आर्थिक पैकेज तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर ग्वालियर व्यापार मेला को आर्थिक मजबूती प्रदान की जाए ताकि श्रीमन्त सिंधिया परिवार द्वारा स्थापित इस सवासौ साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेला की प्रगति के और अधिक नए रास्ते खुल सकें। 

श्रीसिंधिया ने ज्ञापन पत्र के सभी बिंदुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष भदकारिया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता पुनियानी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट ज्ञापन पत्र में वर्ष २१-२२ में कोरोना काल में अधबीच स्थगित किए गए ग्वालियर मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का किराया मेला प्रबंधन के वादे के अनुरूप बीते वर्ष २२-२३ के मेला के किराए में एडजस्ट किए जाने बावत आग्रह किया गया है। 

ज्ञापन पत्र में मेला व्यापारियों की व्यथा को व्यक्त करते हुए कहा गया है कि वर्ष २१-२२ में कोरोना काल में अधबीच स्थगित किए गए ग्वालियर व्यापार मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा जमा किया किराया मेला प्रबंधन के वादे के अनुरूप वर्ष २२-२३ के मेला के किराए में एडजस्ट किया जाना था, लेकिन श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा मेला प्रशासन को यह वादा याद दिलाने एवं बार-बार पुरजोर आग्रह किए जाने के बावजूद अभी तक कोरोना काल का जमा किराया वर्ष २२-२३ के किराए में समायोजित नहीं किया गया है। श्रीमन्त सिंधिया से सभी मेला व्यापारियों व दुकानदारों ने विनम्र आग्रह किया कि वर्ष २१-२२ में कोरोना काल में अधबीच स्थगित किए गए ग्वालियर मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का किराया मेला प्रबंधन के वादे के अनुरूप वर्ष २२-२३ के मेला के किराए में तत्काल एडजस्ट किया जाए ताकि कोरोना काल के बाद से गंभीर आर्थिक संकट एवं मंदी के दौर से गुजर रहे मेला व्यापारियों व गरीब दुकानदारों को कुछ राहत हासिल हो सके। 

मेला पदाधिकारियों ने कहा कि  ग्वालियर व्यापार मेला महान सिंधिया परिवार की शानदार गौरवशाली विरासत है। सिंधिया के सघन प्रयासों से ग्वालियर मेला का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। उन्होंने श्रीसिंधिया से अनुरोध किया कि कोरोना काल के बकाया किराए को विगत वर्ष के दुकानों के किराए में एड्जस्ट किए जाने एवं मेला के लिए दस करोड़ का आर्थिक पैकेज स्वीकृत करने हेतु संबन्धित विभागों एवं  अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुग्रह करें। ज्ञापन भेंट करते समय मेला व्यापारी संघ के सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, अनुज सिंह आदि उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments