उपचार में जेपी हॉस्पिटल की उल्लेखनीय सफलता ...
ECMO कार्डियक केयर से बचा रहे जिंदगियां !
ग्वालियर। जेपी हॉस्पिटल ने ECMO उपचार प्रोग्राम के बारे में मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिन मरीजों को हमारे द्वारा ECMO पद्धति से इलाज किया गया उन्हें एक नया जीवन मिला है। इस पद्धति से मरीजों में रिकवरी के चांसेज से कई गुणा बढ़ जाते हैं। इस पद्धति से मरीजो को नया जीवन मिल रहा है। ECMO की आधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए जेपी हॉस्पिटल हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर कृष्णानु दत्ता चौधरी ने बताया कि ECMO एक आधुनिक मेडिकल प्रक्रिया है जो कार्डियक रेस्पिरेटरी फेलियर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। इस आधुनिक थैरेपी में हार्ट- लंग मशीन का उपयोग कर मरीज के वाइटल अंगों को अस्थाई रुप से सपोर्ट दिया जाता है जिससे मरीज का हृदय और लंग्स ठीक हो जाते हैं। डॉ चौधरी ने बताया कि ECMO उपचार कार्य सर्जरी और क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नए मार्ग प्रशस्त कर रहा है । हमें इस उपचार के परिणामों पर गर्व है। जो हमारे मरीजों को नया जीवन दे रहा है। जेपी हॉस्पिटल में मौजूद हमारी मेडिकल टीम और आधुनिक टेक्नोलॉजी इन परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
डॉ चौधरी ने बताया कि जेपी हॉस्पिटल की सफलता की कहानी सभी सीमाओं के दायरे को पार कर मरीजों को सर्वोच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है और यही हमारी प्रतिबद्धता भी है। जहर या सल्फास के शिकार मरीजों के लिए यह पद्धति बहुत ही कामगार है। ECMO पद्धति से इस प्रकार के मरीजों की जान बचाने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं।










0 Comments