निर्वाचन के लिए की जा रही है सेक्टर वार अधिकारियों की तैनाती...
6 विधानसभा में 1659 मतदान केन्द्र, 1625768 मतदाता करेंगे मताधिकार !
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भी मध्यप्रदेश विधानसभा की छह सीटों के लिये निर्वाचन 17 अक्टूबर को संपन्न होगा। इसके लिये छह विधानसभ क्षेत्रों में 1659 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे, जिसमें 16 लाख 25 हजार 768 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिये सेक्टर वार अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने निर्वाचन के लिए जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में एक तिहाई मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है जिस पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक व शत प्रतिशत हो इसके लिये व्यापक प्रयास किये जायेंगे। सिंह ने बताया कि निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण कराने के लिये पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों की तैयारी की जायेगी, इसके साथ ही माइक्रोआब्र्जवर भी लगाये जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने ग्वालियर के सभी राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों, प्रेस मीडिया सहित अधिकारियों से भी आदर्श आचरण संहिता पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि मतदान दलों व मतदान सामग्री को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिये 381 मतदान रूट चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के बूथ लिये भी नये निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में धारा 144 भी लगाई गई है और सभी शस्त्र लायसेंस भी निलंबित कर दिये है। अब जल्दी ही शस्त्र जमा करने की कार्रवाई भी शुरू की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान सामग्री का वितरण इस बार तीन सेंटर साइंस कालेज, एमएलबी रोड व पोलीटेक्निक कालेज से किया जायेगा और मतदान सामग्री जमा केवल एमएलबी कालेज में ही होगी। सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन विधानसभावार 6 कक्षों में अलग-अलग जमा होंगे। नामांकन 21 अक्टूबर से जमा होंगे और 30 अक्टूबर तक जमा हो सकेंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन जांच होगी और 2 नवंबर को नाम वापिसी हो सकेंगे। मतदान 17 नवंबर को होगा, इससे 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि जिले की विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिये जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी भी 21 अक्टूबर से की जायेगी। इसके लिये पुलिस अधिकारियों से समुचित व्यवस्था को कहा गया है। इस मौके पर अपर कलेक्टर टीएन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय, संजीव जैन भी उपस्थित थे।










0 Comments