नगर निगम ने चार दमकल गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया...
रजाई - गद्दों के गोदाम में लगी आग से 3 लाख का सामान जलकर हुआ खाक
ग्वालियर। बुधवार देर रात को रजाई के गद्दों के गोदाम में आग लग गई बता दें कि आग लगने से 3 लाख के रजाई के गड्ढे और एक लाख की नगदी जलकर खाक हो गई है। बुधवार की देर रात को ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में स्थित रजाई के गोदाम में आग लग गई बता दें की इरशाद खान के मकान में बने यह गोदाम में आग लगी है। सूचना पर नगर निगम ने चार दमकल गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया
फिलहाल आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है गोदाम के ऊपर वाले मकान में लोग भी रह रहे थे आग की सूचना पर सभी को सुरक्षित बाहर निकला गया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है घटना का वीडियो गुरुवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।










0 Comments