G.NEWS 24 : अभी भी नहीं सुधरा शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े का ट्रैफिक

सड़क घेरने वाले दुकानदारों की वजह से हालात बिगड़ रहे...

अभी भी नहीं सुधरा शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े का ट्रैफिक

शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर ट्रैफिक अभी भी नहीं सुधरा है। यहां ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए खुद एसएसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी ऋषिकेष मीणा पहुंचे थे। टोपी बाजार का रास्ता खुलवाया, लेकिन हालात पहले जैसे ही हैं। क्योंकि गलत दिशा में निकल रहे वाहन और टोपी बाजार में सड़क घेरने वाले दुकानदारों की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। गांधी मार्केट से जो वाहन आते हैं, उन्हें सराफा बाजार, दौलतगंज से निकालने के लिए स्टापर लगाए हैं। अब यह वाहन चालक स्टापर से निकलकर सराफा बाजार, टोपी बाजार, दौलतगंज से न जाते हुए गलत दिशा में ही घुस रहे हैं। 

डाकघर, गोरखी स्काउट तक सुबह से गलत दिशा में वाहन निकलते हैं, इससे यहां जाम लगता है। टोपी बाजार के दौलतगंज वाले छोर पर जाम लग रहा है। यहां से वाहन चालक गलत दिशा में घुस रहे हैं। यहां से सराफा बाजार की तरफ वाहन घुस रहे हैं। वहीं महाराज बाड़े की तरफ से गलत दिशा में चलकर दौलतगंज आने वाला ट्रैफिक भी इसी प्वाइंट पर जाम लगा रहा है। इससे सुबह से शाम तक यहां जाम के हालात बन रहे हैं। 

टोपी बाजार में सड़क पर खड़ी गाड़ियां और दुकानों के बाहर रखा सामान भी बिगाड़ रहा व्यवस्था: टोपी बाजार से रास्ता तो खोल दिया गया है, लेकिन यहां बीच सड़क पर खड़ी गाड़ियां और दुकानों के बाहर रखा सामान ट्रैफिक बिगाड़ रहा है। दुकानों के बाहर दुकानदार सामान रख रहे हैं। यह सामान नहीं हटाया जा रहा। इस वजह से यहां व्यवस्था बिगड़ रही है। सराफा बाजार में जब एसएसपी और एएसपी पहुंचे थे तो यहां स्थाई रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए दुकानदारों ने मांग की थी। लेकिन अभी तक यह गाड़ियां नहीं हटी। कई बार दुकानदारों को नोटिस दिए, यहां कार्रवाई हुई लेकिन हालात फिर पहले जैसे ही बन गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments