जिले में मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियाँ जारी...
मतदान आपका अधिकार है, मतदान अवश्य करें : श्री सिंह
ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चलाए जा रहे स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत ग्वालियर जिले में विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं। विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान करने की शपथ दिलाकर संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही दीवार लेखन व पोस्टर बैनर इत्यादि लगाकर भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन इत्यादि के लिये निर्धारित फॉर्म भी वितरित किए जा रहे हैं। स्वीप के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में “मेरा वोट मेरा भविष्य” और “मतदाता सूची में होगा नाम तभी कर पाओगे मतदान” जैसे नारों पर केन्द्रित दीवार लेखन कराया गया। साथ ही लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाकर संकल्प पत्र भी भरवाए गए। लाड़ली बहना सेना भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आगे आई है। लाड़ली बहना सेना के सदस्यों ने जगह-जगह जाकर वोटर सूची में नाम जुड़वाने के लिये फॉर्म भरवाए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से “मतदान आपका अधिकार है, मतदान अवश्य करें” जैसे नारे प्रदर्शित कर पोस्टर बैनर लगवाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाकर छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएँ, जिससे विधानसभा आम चुनाव में वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूचियों के संबंध में दावे व आपत्तियाँ 11 सितम्बर 2023 तक दर्ज कराई जा सकती हैं।
0 Comments