भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री...
खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 की मौत
भरतपुर। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर जिले के हंतरा गांव के पास बुधवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर खड़ी बस में पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे.एएसपी वैर लखन सिंह ने बताया कि बुधवार अलसुबह गुजरात की भावनगर निवासी लोग एक बस से पुष्कर के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन जा रहे थे.
हंतरा के पास बस का टायर फट गया. बस हंतरा के पास हाईवे पर साइड में रुकी हुई थी. कुछ यात्री बस के बाहर और पीछे की तरफ खड़े हुए थे और बाकी यात्री बस के अंदर थे. एएसपी लखन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे जयपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी और खड़ी हुई बस को करीब 30 मीटर तक खींच ले गया.
बस के आसपास खड़े और बस के अंदर बैठे सभी यात्री दुर्घटना की चपेट में आ गए. मौके पर चीखपुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घटनास्थल से आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जबकि सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हैं. हादसे में इनकी मौत - दुर्घटना में गुजरात, भावनगर के डीहोर निवासी कुल 11 लोगों की मौत हुई है. जिनमें अन्नू,नंदराम, लल्लू, भरत, लाल भाई, अम्बावेन, कम्मूवेन, रामू वेन, मधु वेन, अंजूवेन और मधुवेन शामिल हैं.
0 Comments