G News 24 : ज्योतिरादित्य के मंत्रियों पर भाजपा विधायक रघुवंशी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

 सिंधिया मन में बैर रखते हैं इसलिए उनको प्रताड़ित किया गया...

ज्योतिरादित्य के मंत्रियों पर भाजपा विधायक रघुवंशी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने आरोप लगाए कि जब से मध्य प्रदेश में दलबदल हुआ है और ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से भाजपा की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार हावी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आए मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार के कारण जनता के काम नहीं हो रहे हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र कोलारस में ही कई विकास कार्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रियों के कारण पूरे नहीं हो पाए। ज्योतिरादित्य समर्थक पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर भी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कई आरोप लगाए।

 उन्होंने कहा कि मैं महल प्रताड़ना के कारण भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा भाजपा प्रत्याशी केपी यादव का काम किया गया था इसके कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया मन में बैर रखते हैं इसलिए उनके प्रताड़ित किया गया।

आरोपों के जबाब में बोले सिंधिया 

विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री नेता और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाएं है। वही दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी विधायक रघुवंशी के इस्तीफे को एक सामान्य घटना बताया है, उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं तो आवागमन होता रहते है। हर व्यक्ति का अधिकार है कि वो अपना भविष्य का मार्ग तय करें यही तो लोकतंत्र है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments