अघोषित बिजली कटौती की समस्या से परेशान...
गुस्साए किसानों ने बिजली घर में तोड़फोड करते हुए हंगामा कर दिया इस हंगामे में 2 कर्मचारी भी घायल हो गए
ग्वालियर। पिछोर स्थित विद्युत सब स्टेशन पर गुरूवार-शुक्रवार की रात 4 लोगों ने घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर सब स्टेशन की मशीनों में तोड़फोड़ कर दी। मारपीट में जख्मी कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में एक ज्ञात और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज की गयी है।
बुधवार सुबह पिछोर क्षेत्र के किसानों ने विद्युत मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। वह अघोषित बिजली कटौती की समस्या से परेशान थे। बीती रात जब विद्युत सब स्टेशन पर कर्मचारी बृजेश गिरी और पुरुषोत्तम गिरी कार्य कर रहे थे। इस दौरान लगभग 12 बजे के आसपास कुछ लोग आए और उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट प्रारंभ कर दी। लाठी डंडों से हुई मारपीट में दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके सिर में भी चोट आई हैं। बाद में आरोपियों ने सब स्टेशन की मशीनों में भी तोड़फोड़ की और मौके फरार हो गए।
मामले की सूचना लगने पर पुलिस के साथ विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनके गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया हैं। पुलिस ने मामले में बंटी गुर्जर निवासी बाबूपुर सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बा
इस मामले में पिछोर टीआई बलविंदर ढिल्लन ने कहा है कि विद्युत कर्मचारियों से मारपीट और बस स्टेशन तोड़फोड़ की गयी है। इस मामले में एक ज्ञात और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
0 Comments