G News 24 :अनियंत्रित वाहन डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी तरफ खंभे से टकराया, दो की मौत और दो गंभीर

 पिकनिक मानकर लौट रहे बानमोर के युवकों का तेज रफ्तार वाहन हुआ अनियंत्रित...

अनियंत्रित वाहन डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी तरफ खंभे से टकराया, दो की मौत और दो गंभीर 

ग्वालियर। एक वाहन हादसे में सवार दो युवको की मौत हो गई। जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गाड़ी चला रहा युवक फरार हो गया। पुलिस को गाड़ी के अंदर शराब की बोतल मिली है। वही मृतकों की शवो को पोस्ट मार्टम हाउस भेज पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार  मुरैना जिले के बानमोर से काले रंग की कार में सवार होकर ग्वालियर तिघरा नलकेश्वर पर 5 युवक पार्टी करने गए थे। घर वापस लौटते समय पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के साड़ा रोड पर तेज और लापरवाही से चलाई गई कर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी तरफ खंभे पर जाकर टकराने पर कार में सवार 15 साल के अभिराज खटीक और 21 साल के शिवम खटीक निवासी बानमोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महेंद्र शर्मा, अमन नाम के युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार का चालक भाग निकला। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र शर्मा और अमन को इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन दोनो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। यहां सभी युवक घर से दाल-टिक्कड़ की पार्टी करने की कहकर निकले थे। मृतक शिवम और अभिराज खटीक के घर एक ही मोहल्ले में हैं।

 त्योहार के दिन दोनों की मौत की खबर मिलते ही मृतको के परिजन पोस्टमर्डम हाउस पहुंचे। उधर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस चालक का पता लगा रही है। पुलिस को आशंका है कि कार के अंदर शराब के क्वार्टर भी मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि चालक नशे की हालत में कार तेज रफ्तार से चला रहा होगा। जिस वजह से यह हादसा हो गया होगा। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के साड़ा सड़क पर एक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार में सवार 5 युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दो को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, एक कार चलाने वाला मौके से भाग गया.

Reactions

Post a Comment

0 Comments