G.NEWS 24 : तीन तलाक देने पर बिफरी महिला ने हाईवे पर पति व सास को जूते-चप्पलों से पीटा

मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया…

तीन तलाक देने पर बिफरी महिला ने हाईवे पर पति व सास को जूते-चप्पलों से पीटा

सहारनपुर। यहां नेशनल हाईवे पर एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इतना कि महिला ने बीच सड़क अपने पति और सास को जूते-चप्पलों से जमकर पीटा। इसी दौरान विवाद बढ़ता देख लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद इस हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार महिला बिल्लौचपुरा गांव की रहने वाली साजिदा है। 

साजिदा का कहना है कि उसकी शादी हापुड़  निवासी युवक से हुई थी। उसका आरोप है कि उसके पति के दूसरी किसी महिला से संबंध हैं। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने उससे मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि उसने अपने पति और ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है, जो कोर्ट में चल रहा है। साजिदा का कहना है कि बीते दिन गुरुवार को जब वह कचहरी से घर लौट रही थी तो तभी उसके पति ने उसे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास उसे रोक लिया। 

फिर वह उसे तीन तलाक देकर भागने लगा, लेकिन उसने पति का पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया और फिर महिला के पति को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments