जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख सहायता…
नाले के पानी में गिरने से पांच लोगों की पानी के बहाव में डूबकर मौत !
दतिया। ग्वालियर से जतारा टीकमगढ़ जा रहा आयशर लोडिंग वाहन में सवार होकर लोग वैवाहिक समारोह के लिए जा रहे थे। बुधवार की सुबह 6 बजे दतिया जिले के थाना दुरसड़ा के ग्राम बुहारा के नजदीक एक नाले में रपटा से गुजरते वक्त वाहन नाले के पानी में गिरने से पांच लोगों की पानी के बहाव में डूबकर मृत्यु हो गई। घटना में घायल 9 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए घटना में पांच लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री जिला प्रशासन दतिया से सतत् सम्पर्क बनाये हुए है।
जिला प्रशासन को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतकों के वारिसों को राजस्व पुस्तक 6-4 (आरबीसी) के तहत् चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, भाण्ड़ेर विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरौनिया, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीओपी भाण्ड़ेर श्रीवास्तव तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल के उपरांत जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम पूंछा एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि घटना स्थल रपटे के समीप एक नया ब्रिज म.प्र. ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा बनाया जा रहा है लेकिन निर्माण एजेंसी ने पुराने रपटे पर रूट डायवर्ट किया हुआ है जहां मौके पर कोई साइनेज, संदेश एवं रोशनी की व्यवस्था नही गई थी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर से टीकमगढ़ जा रहे लोड़िंग वाहन की दतिया जिले के थाना दुरसड़ा के ग्राम बुहारा समीप नदी में हुई दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दुर्घटना में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति की कामना की है। इसके साथ ही घटना में घायल व्यक्तियों का उपचार भी बेहतर ढंग से हो, इस संबंध में चिकित्सकों से भी चर्चा की है।
0 Comments