विभिन्न मांगों को लेकर कोली समाज महासम्मेलन के माध्यम से करेगा शक्ति प्रदर्शन…
क्षेत्र की राजनीति में कोली समाज को नहीं मिल रहा है प्रतिनिधित्व का मौका : डॉ आरडी दत्त
ग्वालियर। ग्वालियर संभाग की 4 विधानसभा सीटों में अच्छा खासा प्रभाव रखने वाला कोली समाज एक महासम्मेलन के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है।इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं 70 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा l इस शक्ति प्रदर्शन के पीछे समाज का उद्देश्य है आगामी विधानसभा में के दौरान समाज का प्रतिनिधित्व करने का मौका उस समाज के लोगों को मिले। राजनीतिक क्षेत्र में समाज अपनी पकड़ बनाने बना सकें, इसके लिए विधानसभा में टिकट की चाहत और दावेदारी को पक्का करने के लिए यह सम्मेलन 25 जून को आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन में भारत सरकार के नागरिक एवं उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्य अतिथि एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन के संयोजक डीसी पटेरिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोली समाज का अच्छा खासा बहुमत होने के बाद भी अन्य की तरह समाज के बच्चों के लिए छात्रावास के लिए जमीन अभी तक आवंटित नहीं हुई है। प्रदेश में कई आयोग बने लेकिन बुनकर आयोग का सरकार ने अभी तक गठन नहीं किया है इसी प्रकार मध्यप्रदेश के निगम मंडलों के गठन में चंबल संभाग के प्रतिनिधियों की हमेशा उपेक्षा की गई है।
कोली समाज के लिए भवन भूमि आदि की मांग हमेशा की जाती रही है लेकिन सरकार हमेशा से ही सिर्फ आश्वासन और वादे दिलासे देती रही है उसे पूरा नहीं किया गया। अनुसूचित जाति के पुलिस थानों एवं जिलों के थानों में कभी भी समाज के पुलिस अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नहीं बनाया जाता है आदि सहित इसी प्रकार की तमाम मांगों को अतिथियों के सामने रखा जाएगा, जिससे कि उनके समाज के लोगों को राजनीतिक क्षेत्र में अपने समाज का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके।वार्ता में प्रेम बरोनिया, महेश उमरईया, महेंद्र आर्य,आनंद आर्य कोमल प्रसाद आदि मौजूद थे l










0 Comments