सभी जिलों में होंगे धरना प्रदर्शन…
महाकाल लोक घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन !
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर आगामी 24 जून, 2023 को प्रदेश भर के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन में प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण भी जिलों में शामिल होंगे। मण्डला में आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में कमलनाथ स्वयं शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि वरिष्ठ नेतागण, जिसमें अभा कांग्रेस के महासचिव प्रभारी मप्र जे.पी. अग्रवाल-ग्वालियर, दिग्विजयसिंह-दतिया, डॉ. गोविंद सिंह-उज्जैन, विवेक तन्खा और संजय कपूर जबलपुर, सुरेश पचौरी-भोपाल, अरूण यादव-बुरहानपुर, कांतिलाल भूरिया-झाबुआ, अजयसिंह-सीधी, सी.पी. मित्तल-सतना, सज्जन सिंह वर्मा-देवास, एन.पी. प्रजापति-नरसिंहपुर, जीतू पटवारी-इंदौर और कमलेश्वर पटेल-रतलाम में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे।
श्री सिंह ने बताया कि विगत माह उज्जैन महाकाल लोक में हुये भ्रष्टाचार और घोटालों से निर्मित सप्त ऋषियों की मूर्तियां हल्के आंधी-तूफान से गिरकर खंडित हो जाना, विगत 12 जून को प्रदेश के सतपुड़ा भवन के समीप प्रदेश का फायर स्टेशन होने के बावजूद सतपुड़ा भवन में 20 घंटों तक धधकती रही आग से महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों का जलकर खाक होना और सरकार द्वारा अग्निकांड की निष्पक्ष जांच नहीं होना।
प्रदेश में बड़े पैमाने पर बार-बार बिजली कटौती, भीषण गर्मी में किसान एवं आमजनों को हो रही परेशानी सहित प्रदेश में व्याप्त भीषणतम भ्रष्टाचार, घोटाले, बढ़ती महंगाई, रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि, बेरोजगारी, किसानों, महिलाओं और अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि मुद्दे धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से उठाये जायेंगे। धरना प्रदर्शन में जिला, विधानसभा, ब्लाक स्तर के पदाधिकारी, मण्डलम, सेक्टर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस पक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीयजन शामिल होंगे।










0 Comments