पैर और कमर में आई चोट…
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी: अस्पताल में भर्ती
उत्तर बंगाल में मंगलवार दोपहर को हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पैर और कमर में चोट आई है. कोलकाता लौटते ही उनको एयरपोर्ट से सीधे सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है. वहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम और विधानसभा अध्यक्ष विमान बोस समेत तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री और नेता अस्पताल पहुंच गए हैं. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने भी ममता को फोन कर उनका कुशलक्षेम पूछा था.
0 Comments