G News 24 :सिंधिया परिवार ने शिक्षा के उत्कृष्ट संस्थानों के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है : सिंधिया

 जेयू में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अभिनन्दन समारोह आयोजित…

सिंधिया परिवार ने शिक्षा के उत्कृष्ट संस्थानों के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है : सिंधिया 

ग्वालियर। सिंधिया परिवार ने शिक्षा के उत्कृष्ट संस्थानों के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारा जीवाजी विश्वविद्यालय ऐतिहासिक संस्था है यह बेहतरीन नवरत्न में से एक है। सिंधिया परिवार की हमेशा यह सोच रही है कि प्रदेश को हमेशा आगे ले जाना है और यह अलख जगानी है तो शिक्षा के संस्थानों से ही जागेगी। विश्व में अच्छी कंपनियों का कोई नेतृत्व कर रहा है तो प्रवासी भारतीय कर रहे हैं। यह युग भारत का युग है इसका नेतृत्व युवा पीढ़ी को करना है। विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में हैं। यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जेयू में आयोजित सामाजिक समरसता में विद्यार्थियों की भूमिका एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। 

मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय शिक्षण मण्ड़ल के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उमाशंकर पचौरी उपस्थित रहे। अध्यक्षता जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों के सामूहिक द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. उमाशंकर पचौरी ने कहा कि वर्तमान का समय समरसता का है वर्तमान में जाति देखकर नहीं प्रतिभा देखकर सम्मान दिया जाता है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा कि सामाजिक समरसता गागर में सागर भरने का काम करती है। विद्यार्थी छात्र जीवन में अपने पहले पड़ाव पर होता है यहां उसने समरसता सीख ली तो जीवन सफल हो जाएगा। समरसता हम जहां पढ़ते हैं वहां भी होना चाहिए। समरसता हमें अपने घर से ही शुरू करना चाहिए। समरसता हमें पर्यावरण के प्रति भी होना चाहिए, वृक्ष लगाएं जिससे हरियाली होगी जो हमें शुद्ध वायु देगा। समरसता हमें स्वच्छता के प्रति भी होना चाहिए। सामाजिक समरसता भाषण का नहीं आचरण का विषय है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 103 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.एसके द्विवेदी ने किया। डॉ.आरके बघेल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौर, डॉ.विवेक सिंह भदौरिया, संजय यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ.संगीता कटारे, सेवंती भगत, विवि के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित ख्यातिप्राप्त विद्वान व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विवि कर्मचारी, सधिकारी, शिक्षक संघ के प्रो जेएन गौतम, राकेश सिंह गुर्जर, अरविन्द सिंह भदौरिया, राजेश नायक, डॉ विमलेन्द्र सिंह राठौर, संजय सिंह भदौरिया, लोकेश चतूर्वेदी, तहसीलदार सिंह, रामावतार तोमर आदि अथितियों का ने स्वागत किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments