G News 24 :12 साल की बच्ची से शादी कर रहा था 27 साल का युवक मौके पर पहुंची पुलिस

 किशोर न्याय अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज…

12 साल की बच्ची से शादी कर रहा था 27 साल का युवक मौके पर पहुंची पुलिस


भोपाल। गुनगा थाना इलाके में स्थित रतुआ में 27 साल का युवक 12 साल की किशोरी के साथ विवाह रचाने की तैयारी में था, गनीमत रहीं की उसके विवाह करने से पहले ही इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को मिल गई और चाइल्ड लाइन टीम मौके पर जा धमकी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवक और मासूम किशोरी के परिजनो को पुलिस थाने लेकर आई। शुरुआती जॉच में सामने आया की यूवक ने बच्ची के परिजनो को शादी करने के लिये रकम दी थी। 

इसके बाद पुलिस ने किशोरी और युवक के परिजनो के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस ने बताया कि लालघाटी रतुआ गांव में रहने वाली 12 साल की किशोरी का परिवार बीते तीन साल से क्रेशर में काम करते हुए यहीं रह रहा है। वहीं दुपाड़िया में रहने वाले सुरेंद्र जाट से किशोरी के परिवार वालो की जान पहचान थी। 27 साल का सुरेंद्र जाट उनकी 12 साल की बेटी से शादी करना चाहता था। दोनो पक्षो में हुई बातचीत के बाद लालघाटी रतुआ में सोमवार को शादी का आयोजन रखा गया था। 

तय शर्तों के अनुसार किशोरी के परिवार वालो को सुरेंद्र ने शादी करने के बदले बीस हजार की रकम दी थी। लेकिन बाल विवाह की जानकारी लगते ही चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर जा पहुंची। घटना की पुष्टि होने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बाल विवाह रुकवाते हुए चाइल्ड लाइन की शिकायत पर सुरेंद्र जाट समेत किशोरी के परिजनो पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments