G.NEWS 24 : सडक़ घेरकर कारोबार करने वालों पर हुई कार्रवाई

यातायात निर्वाध रूप से चले इसी कवायद के चलते अलग-अलग इलाकों में…

सडक़ घेरकर कारोबार करने वालों पर हुई कार्रवाई 

ग्वालियर। शहर की सडक़ों पर सामान रखकर कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का डंडा चलना शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से पुलिस ने कार्रवाई की। सबसे पहले लश्कर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की गई। लश्कर के इलाकों में पिछले 3 दिन से कार्रवाई चल रही है। जिससे हालात थोड़े सुधर रहे हैं। इसी तरह की कार्रवाई अगर मुरार और उपनगर ग्वालियर में भी हो तो हालात सुधर जाएंगे। 

शहर का सबसे प्रमुख व्यापारिक केंद्र लश्कर, यहां की सडक़ों पर सबसे ज्यादा कब्जा है। यहां अवैध रूप से गाडिय़ां खड़ी होती है और दुकानदार से लेकर होकर तक सडक़ पर सामान रखकर कारोबार करते हैं। इसी के चलते यहां सोमवार सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। सुबह 10 बजे पाटनकर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम का मदाखलत अमला पहुंचा। यहां नाश्ता की दुकान, हॉस्पिटल के बाहर और पेंट्स की दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करवाया। इसके बाद दौलतगंज में दुकानों के बाहर से सामान उठवाना शुरू किया।

इसके बाद माधोगंज चौराहे से गोरखी स्काउट की तरफ जाने वाले रास्ते पर सवारी वाहनों की वजह से जाम लगा रहता है। इन वाहनों को पुलिस ने हटवाया। यहां दो ट्रैफिक पॉइंट लगे थे।मुरार भी शहर का प्रमुख इलाका है। यहां मुरार थाटीपुर गोला का मंदिर और आसपास के कई गांव के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। अभी शादियों का सीजन चल रहा है इसलिए भीड़ सुबह से लग जाती है। यहां 12वीं चौराहे से सात नंबर चौराहे के बीच कार्रवाई की जरूरत है। दुकानदार और होकर्स ने कब्ज़ा कर रखा है। सवारी वाहन भी बेतरतीबी खडे होते हैं।.

उपनगर ग्वालियर में भी जाम के हालात हैं। यहां सडक़ पर अवैध कब्ज़ा और अवैध पार्किंग की वजह से परेशान हैं। यहां ट्रैफिक पॉइंट तो लगता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।इस बारे में एएसपी यातात ऋषिकेश मीणा ने कहा कि लश्कर के बाद अब मुरार और उपनगर ग्वालियर में ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। इस संबंध में बीते रोज कलेक्टर और एसएसपी ने यहां पार्किंग सपोर्ट का जायजा भी लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments