G News 24 : पाकिस्तानियों को मिर्ची लगी तो वाशिंगटन डीसी में किया हंगामा !

 कश्मीर पर चर्चा से...

पाकिस्तानियों को मिर्ची लगी  तो वाशिंगटन डीसी में किया हंगामा !

पाकिस्तान ने अपनी हरकत से एक बार फिर खुद को शर्मसार किया है. दरअसल, अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर में बदलाव पर चर्चा हो रही थी, तभी कुछ पाकिस्तानी समर्थक वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पाकिस्तान को नया कश्मीर पसंद नहीं है. पाकिस्तान को कश्मीर में बदलाव मंजूर नहीं है. और तो और पाकिस्तान को कश्मीर में बदलाव पर चर्चा करना भी गंवारा नहीं है. ये तस्वीर वॉशिंगटन की है. नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर में बदलाव पर चर्चा हो रही थी. लेकिन तभी नापाक मंसूबे लिए कुछ पाकिस्तानी समर्थक वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हालांकि, आयोजकों ने फिर हंगामा कर रहे पाकिस्तानियों को बाहर निकाल दिया.

दरअसल पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. वो कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से वहां हुए बदलाव को पचा नहीं पाया है  जिस घाटी में आतंक था आज वहां विकास हो रहा है. शांति है. यही पाकिस्तान से बर्दाश्त नहीं हो रहा है. तभी वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी हो-हल्ला मचाने पहुंच जाता है। पाकिस्तानी समर्थकों के हंगामा करते समय भी भारत ने बेहद शांत तरीके से जवाब दिया. लेकिन हर जगह मुंह की खाने पर आमादा पाकिस्तान फिर भी बाज नहीं आया. इसके बाद आयोजक ने पाकिस्तानियों को कहा कि थैंक यू! थैंक यू! ईश्वर आपका भला करे. आज यहां बैठे हर इंसान ने आपका असली चेहरा देख लिया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान अक्सर कश्मीर को मुद्दा बनाकर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है. कश्मीर में विकास हो रहा है. आतंकियों को सफाया हो चुका है. कश्मीर का युवा एजुकेशन हासिल कर रहा है. वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तो क्या पूरे पाकिस्तान में हालात बदतर हैं. पूरा पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से परेशान है, फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments