G.News 24 : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 48 कन्याओं के विवाह सम्पन्न

गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर…

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 48 कन्याओं के विवाह सम्पन्न

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन फूलबाग मैदान में किया गया। सम्मेलन में 48 कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराए गए। जिसमें 43 विवाह एवं 5 निकाह सम्मन्न किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में महापौर महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति मनोज सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त डाॅ अतिबल सिंह यादव, जनकल्याण अधिकारी महेन्द्र शर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी विजय बरुआ सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन फिजूल खर्चे को रोकते हैं। इस प्रकार के आयोजन सभी समाजों एव वर्गों में होना चाहिए। शासन की योजना के अंतर्गत बडी संख्या में सभी वर्गों के नागरिकों द्वारा अपनी-अपनी कन्याआंे का विवाह सम्पन्न करा रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पंहुचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाभकारी योजना के रूप में प्रदेश में फलीभूत हो रही है जिसका लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है। लोग इसी प्रकार के आयोजन से अपने बच्चों के विवाह बिना किसी खर्च के धूमधाम से कर सकते हैं। 

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी नव विवाहित जोडों को सफल एवं सुखी दाम्पत्य का आर्शीवाद प्रदान किया तथा जोडों को उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल प्रत्येक वर-वधु को कन्या के नाम 11 हजार रुपए बैंक खाते में एवं विवाह प्रमाणपत्र प्रत्येक जोडे को प्रदान किए गए। सामान के रूप में मंगलसूत्र, तोडियां, बिछिया और माथाटीका साथ ही पलंग, टीवी, रजाई-गद्दे, कुकर, 51 वर्तन, श्रंगार पेटी, तीन साडियों का सेट, बेडशीट सेट, पंखा इत्यादि सामान उपहार स्वरूप दिए गए।

Comments