जनता के आवासों को बचाने के लिए ...
विधायक ने पकड़ लिए एसडीएम के पैर !
उज्जैन l मध्यप्रदेश के एक विधायक का अलग अंदाज सामने आया है। नेता जी जनता के लिए एसडीएम के पैर पड़ते नजर आए। जनता की तरफ से विधायक की मांग थी कि गरीबों का घरों को न तोड़ा जाए। विधायक ने यहां तक कह दिया कि गरीबों को उनके घर में रहने दो या तो गरीबों को घर मिलेंगे या फिर यहां से उनकी लाश जाएगी।
पूरा मामला अवैध कॉलोनी को लेकर है। सिंहस्थ भूमि पर अवैध कॉलोनियां काट दी गई थीं, जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन कोशिश कर रहा है। प्रशासन मुनादी करवाकर गुलमोहर, श्री रामनगर, सूरज नगर, मंगल कॉलोनी व ग्यारसी नगर, ज्ञान टेकरी, जयसिंहपुरा क्षेत्र के लोगों को जगह खाली करने का निवेदन कर रहा है। लगातार बढ़ते प्रशासन के दबाव के बाद इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंच गए।
उनके साथ तराना विधायक महेश परमार भी थे। काफी देर बाद भी जब इन लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह नहीं आए तो विधायक नाराज हो गए और उन्होंने एसडीएम कल्याणी पांडे के पैर पड़ते हुए गरीबों के आशियाने ना उजाड़ने की गुहार लगाई। उनके इस अंदाज की पूरे शहर में चर्चा है।










0 Comments