चोरी किया गया ताम्बा व ट्रोला बरामद…

तीन करोड की चोरी का 7 दिन में हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार


भीलवाड़ा। प्रार्थी सुरेन्द्र दहीया पुत्र होसियारसिंह दहीया उम्र वयस्क ब्रांच मैनेजर इंनलैण्ड वर्ल्ड लोजिस्टीक प्राईवेट लिमिटेड शाखा कार्यालाय वडोदरा (गुजरात) ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया की 25 नवम्बर को को न्यू हरियाना राजस्थान ट्रासपोर्ट वापी के द्वारा श्याम ट्रांसपोर्ट कम्पनी जयपुर का एक ट्रक मैसर्स हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी का फेर्श ताम्बा जिसकी कुल किमत 2.89.11,430 / रूपये का लोड करके फरीदाबाद के लिये रवाना किया। ट्रक चालक शाहपुरा का होने से दिनाक 28.11.22 को शाहपुरा चौराहा श्रीजी होटल कि पार्कंग में खड़ा कर गाव चला गया। दिनांक 29.11.2022 को सुबह करीब 11 बजे चालक श्रीजी होटल पर पहुचा तो वहा ट्रक नही मिला। चालक द्वारा कम्पनी मालिक को बताया गया। इस पर प्रार्थी दिनांक 01.12.22 को भीलवाड़ा पहुच पुलिस थाना माण्डल पर उक्त टाईप शुदा रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण संख्या 424 / 2022 चारा 407, 420 मादरा में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। आरोपी आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला इसी कंपनी में टेलर पर ड्राईवरी का काम करता था जिसको मालुम था कि यह ताबे से भरा ट्रक है जिसका चालक भीलवाड़ा निवासी होने से इसको होटल पर खड़ा करके गांव जाकर आता है।

इस पर उसने अपने साथी रईश कायमखानी को इसकी जानकारी दी व रईश कायमखानी के साथ मिलकर तांबे से भरा ट्रक चोरी करने की योजना बनाई दिनांक 26.11.22 को चालक शोकिन गुर्जर द्वारा श्री जी होटल पर ट्रक छोड़कर गांव चला गया फिर दुसरे दिन रईश ने योजनाबद्ध तरीके से आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला जो कि ट्रक ड्राईवर है जिसको रईश द्वारा ट्रक को चुराकर हरिपुरा चौराहा तक छोड़ने का काम दिया गया हरिपुरा चौराहे पर पहले से ही मौजूद मुकेश तेली, साहिल मुसलमान, निर्मल खटिक, अनिल हरिजन व मुकेश रेगर मोजूद थे जिनको ताबे से भरे ट्रक को सौंप दिया वहां से उपरोक्त आरोपिगण द्वारा माल को खुर्द बुर्द करने के लिए कन्हैयालाल उर्फ कान्हा द्वारा बताये सुनसान जगह ले गये वहा पर कन्हैयालाल उर्फ कान्हा जेसीबी के साथ मौजूद था जिसने जेसीबी से खड्डा खोदकर ताब के माल को दफना दिया तथा ट्रक पाली के सुनसान जंगल में लावारिस छोड़ आये।

ये कोई कहानी नहीं है बल्कि पुलिस के दुवारा बताई गई क्राइम रिपोर्ट है जिसे स्वयं आदेश सिधू (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया l श्री सिंधु ने बताया कि हाईये लूट / चोरी कि वारदातों का राजफाश करने के लिये गोरधन लाल अति० पुलिस अधीक्षक सहाड़ा भीलवाडा व सुरेन्द्र सिंह (आर.पी.एस.) वृत्ताधिकारी वृत माण्डल भीलवाडा व जिला सायबर सेल के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था जिसके बाद  इस टीम के दुवारा7 दिन में इस मामले का खुलासा कर दिया गया l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments