सीमा प्रहरियों द्वारा रकतदान शिविर का आयोजन...
अधिकारियों व जवानों ने रक्त दान के पुनीत कार्य मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
टेकनपुर। अकादमी, सीमा सुरक्षा बल, टेकनपुर (ग्वालियर) द्वारा बल के 58वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस शुभ अवसर पर सीमा सुरक्षा बल ने अपने देश वासियों के प्रति उनकी जो जिम्मेवारी है उसको निभाते हुये सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अस्पताल के कार्य वाहक महानिरीक्षक डॉ आर के चौधरी द्वारा केन्द्रीय रक्त बैंक, जय आरोग्य अस्पताल के प्रभारी डॉ आकाश तथा उनकी टीम के सहयोग से 'रक्त दान शिविर' का आयोजन किया गया।
सुबह 9:30 बजे रक्त दान शिविर का उदघाटन सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर के संयुक्त निदेशक व महानिरीक्षक जे एस ओबेराय, वी एस एम द्वारा किया गया। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी के सीनियर अधिकारी व संयुक्त अस्पताल, सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व स्टाफ मौजूद था। रक्त शिविर में अधिकारियों व जवानों ने रक्त दान के पुनीत कार्य मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर 210 सीमा प्रहरियों ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे एस ओबेराय, वी एस एम संयुक्त निदेशक / महानिरीक्षक द्वारा अधिकारियों व जवानों द्वारा मानवता के प्रति अपनी ड्यूटी निर्वाहन करते हुये रक्तदान के पुतिन कार्य करने पर उनकी पीठ थपथपाई व आयोजक चिकित्सक अधिकारियों के प्रयासों को भी सहारा। इस अवसर इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा रक्त दान करने वाले सीमा प्रहरियों को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल संयुक्त चिकित्सालय, सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर के माध्यम से प्रमाण पत्र व फल व ड्राई फ्रूट का पैकेट भेंट किया महानिरीक्षक द्वारा भविष्य में इस तरह के रक्त दान शिविर आयोजित करने का आश्वासन भी दिया।
0 Comments