एमपी के भिंड जिले में पुलिस थाने में चोरी !

 मामला सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों निलंबित…

एमपी के भिंड जिले में पुलिस थाने में चोरी !

भिंड l मध्यप्रदेश की पुलिस गजब है। पुलिस का काम चोरों को पकड़ना है, लेकिन चोरों को पकड़ने की जगह इन दिनों पुलिस खुद चोरी करने में बिजी है। हाल ही में प्रदेश के भिंड जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिससे पूरे पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। जिले के पुलिस लाइन में विभाग के तीन जवानों ने पुलिस विभाग के करीब आधा दर्जन वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी कर बेच दिया। बेचे गए डीजल की कीमत करीब  24 हजार रुपये बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी में शामिल पुलिसकर्मियों में एक जवान पुलिस के वरिष्ठ अफसर की लग्जरी कार का ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस वाहनों का डीजल गेज़ नाप कर कार्यालय परिसर के मैदान में खड़ा कराया गया था, दूसरे दिन  सुबह जब गाड़ियों को चेक किया गया तो गाड़ियों के आसपास डीजल फैला हुआ पाया गया। जांच करने पर आधा दर्जन गाड़ियों के टैंक खाली पाये गये, लिहाजा डीजल चोरी होना पाया गया। इस बात की जानकारी आरआई रजनी गुर्जर एवं सूबेदार अखिलेश शर्मा को दी गई। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 526/ 22 में 24 हजार रुपये कीमत का 250 लीटर डीजल अज्ञात चोरों द्वारा चुराए जाने का मामला दर्ज किया गया है। 

बताया जा रहा है कि जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच की तो देहात थाना में पदस्थ जवान अभिनेंद्र सिकरवार, चालक संदीप और शिवा शर्मा पर कार्रवाई हुई है। इन तीनों पर डीजल चोरी किए जाने का शक जाहिर किया गया है। इसी के चलते अफसरों ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है। डीजल चोरी करने के बाद जवानों ने पुलिस के कुछ जवानों को डीजल खरीदने का ऑफर भी दिया था। अब इस पूरे मामले में पुलिस की किरकिरी हो रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मामले पर जवाब नहीं दे रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments