ग्वालियर पुलिस ने 58 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त

नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…

ग्वालियर पुलिस ने 58 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त

ग्वालियर। थाना तिघरा क्षेत्रांर्तगत ग्राम तालपुरा में नदी के किनारे हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है, मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) मृगाखी डेका से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना तिघरा पुलिस की संयुक्त टीम को अवैध शराब का कारोवार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा एवं सीएसपी ग्वालियर संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिनांक 05.11.2022 को क्राईम ब्रांच व थाना तिघरा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान ग्राम तालपुरा में नदी के किनारे भेजा गया। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान नदी किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखी गई हाथ भट्टी का अवैध देशी शराब प्लास्टिक की कट्टियों में भरी हुई मिली। जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया। 

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 500 लीटर गुड़ लहान भी मिला, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर अवैध शराब बनाने वाली भट्टी को भी नष्ट किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया। थाना तिघरा पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी के विरूद्व अप.क्र. 129/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments