कर्मचारी संघ 38 नं. में ऊर्जा मंत्री को देगा ज्ञापन

 म.प्र.विद्युत कर्मचारी संघ इंटक कर्मचारियों की मांगों को लेकर …

कर्मचारी संघ 38 नं. में ऊर्जा मंत्री को देगा ज्ञापन

ग्वालियर l म.प्र.संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के बैनरतले व प्रदेश अध्यक्ष  एल के दुबे जी के नेतृत्व में विद्युत संविदा ,आउटसोर्स कर्मचारियों के जायज मांग विद्युत संविदा नियमितीकरण भाजपा जनसंकल्प 2013 पृष्ठ क्र.33 विन्दु 6 के अनुरूप नियमित किया जावे l 

आउटसोर्स कर्मचारियों अनुभव के आधार पर संविलियन अथवा संविदा पर नियोजित करने व पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य  12 सूत्रीय मांगो को लेकर 05 नवंबर 2022 शनिवार को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से माननीय ऊर्जा मंत्री म.प्र.शासन को शासकीय बंगला नं. 38 पर ज्ञापन दिया दिया जायेगा l 

इसी विषय को लेकर 2 नवंबर मंगलवार को मुरार विधुत वितरण केन्द्र,महाराजपुरा,सिटीसेंटर ,थाटीपुर,तानसेन ,बिरला नगर,विनय नगर,लधेड़ी,ट्रांसपोर्ट नगर जोन में जन सम्पर्क किया गया l जिसमें कर्मचारियों के द्वारा संगठन को आश्वस्त किया  कि दिनांक 05 नवम्बर 2022 , दिन शनिवार को समय सुबह 10:00 बजे  रोशनीघर परिसर उपस्थित होने के बाद  ऊर्जा मंत्री म.प्र.शासन को शासकीय बंगला नं. 38 पर ज्ञापन देने पहुंचेंगे l

Comments