न्यायालय में उपस्थित हुई नगर निगम ग्वालियर के अफसरों की टीम

श्मशान के दाह संस्कार के रिकार्ड सहित...

न्यायालय में उपस्थित हुई नगर निगम ग्वालियर के अफसरों की टीम

मुरैना l ग्वालियर नगर निगम के अफसर, मुरार श्मशान गृह के दाह संस्कारों आदि सहित मृत्यु व‌ उससे जुड़े सारे मूल ( ऑरिजनल ) अभिलेखों के साथ, मृत्यु प्रमाण पत्र की मूल सत्यापित प्रति लेकर सी जे एम कोर्ट मुरैना के समक्ष उपस्थित हुई और सारे अभिलेखों तथा मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि आज न्यायालय में जमा कर दी । 

उल्लेखनीय है कि स्व प्रोफेसर आर एस तोमर का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं देने पर , एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर के आवेदन पर न्यायालय ने मुख्य नगर निगम आयुक्त ग्वालियर को श्मशान गृह मुरार का दाह संस्कार का सारा अभिलेख और स्व प्रोफेसर आर एस तौमर का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा स्व आर एस तोमर के मृत्यु प्रमाण पत्र के ऑनलाइन किये गये आवेदन के निराकरण का संपूर्ण अभिलेख पेश करने हेतु तलब किया था ।

जिसे 28 नवंबर2022  सोमवार को नगर निगम आयुक्त द्वारा , चाहे गये संपूर्ण अभिलेख , दस्तावेजों , मृत्यु प्रमाण पत्र चाहे जाने के आवेदन अभिलेख आदि सहित नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन की निराकरण तक पूरी फाइल आदि समस्त वांछित दस्तावेज व स्व प्रो आर एस तोमर का मृत्यु प्रमाण पत्र न्यायालय में जमा कर दिया l 

एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने समस्त दस्तावेज तथा मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का मूल असल फाइलों से मिलान करके न्यायालय में सहमति व संतुष्टि देकर सभी फाइलें व दस्तावेज तथा मृत्यु प्रमाण पत्र न्यायालय के अभिलेखों में शामिल करा दिया और नगर निगम ग्वालियर के अधिकारीयों को आगे उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं के लिये न्यायालय में अपनी सहमति दर्ज कराई ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments