पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन

 6% महंगाई राहत एवं समय पर पेंशन नहीं मिलने से खफा

पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन 


ग्वालियर। विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा माह सितंबर की पेंशन समय से नहीं दिए जाने एवं राज्य शासन के अनुरूप 6% महंगाई राहत बढ़ाने एवं वेज रिवीजन के एरियर व अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर ने विद्युत कंपनियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया l 

एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि  कंपनियों के द्वारा जानबूझकर बढ़ती जा रही उदासीनता के विरोध में धरना प्रदर्शन किये जा जा रहे है l इस  प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन  के प्रांतीय उपाध्यक्ष व अध्यक्ष एसके जायसवाल के नेतृत्व में 7 अक्टूबर प्रातः 10:00 फूल बाग गेट ग्वालियर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री/ ऊर्जा मंत्री के नाम से ऊर्जा मंत्री के बंगले पर धरना व प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया l  इस ज्ञापन में राज्य शासन के अनुरूप 6% डीए देने, समय से पेंशन देने,केंद्र के समान 38% दिए जाने एवं अन्य मांगों को इस ज्ञापन में समाहित किया गया है।

 सभा को एसके जायसवाल, के के आर्य, राजीव रस्तोगी, जेपी नामदेव, सुनील सिंह, श्रीमती शिल्पा लघाते राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के संभागीय अध्यक्ष भंवर सिंह जादौन, अध्यक्ष ललित खरे विद्युत उपभोक्ता संरक्षण के अध्यक्ष रूपेश जैन ने संबोधित किया इस अवसर पर प्रदर्शन में लगभग 500 की संख्या में सेवानिवृत्त इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, महिलाएं एवं सैकड़ों की संख्या में अन्य पेंशनर्स के साथ नियमित विद्युत कर्मी भी उपस्थित थे। 

Comments