"नृत्य नाटिका में उत्कृष्ट विद्यालय मुरार की टीम ने परचम लहराया"


संभाग स्तरीय कालिदास महोत्सव का भव्य आयोजन" 

"नृत्य नाटिका में उत्कृष्ट विद्यालय मुरार की टीम ने परचम लहराया"


ग्वालियर l  शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -1मुरार ग्वालियर में संभाग स्तरीय कालिदास समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया l जिसमें ग्वालियर, मुरैना, दतिया, अशोकनगर की टीमों ने भाग लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दीपक पांडे संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर ने की l 

कार्यक्रम समन्वयक अशोक पवार सहायक संचालक, राजेश श्रीवास्तव संभागीय समन्वयक जे डी ऑफिस ग्वालियर , कार्यक्रम के नोडल अशिकारी प्रबुद्ध गर्ग प्राचार्य उत्कृष्ट उ मा वि ग्वालियर नोडल अधिकारी आइ ए जैदी, जिला संस्कृत प्रभारी डॉ. नीरज शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ विकास शुक्ला माधव महाविद्यालय ग्वालियर, कमल देव आर्य हस्तिनापुर, सुमंत कुमार सांखनी, डॉ. नीरज शर्मा चीनोर, मनीष सर,  उमेंद्र सर ललित कला संस्थान ग्वालियर से उपस्थित हुए । महोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मंत्र उच्चारण से किया गया । 

समारोह संचालन डॉ. दीप्ति गौड़ एवं डॉ. प्रदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से एवं आभार प्रदर्शन डी पी एस बघेल ने किया । कार्यक्रम में श्लोक पाठ, चित्रांकन, नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने महाकवि कालिदास के जीवन पर आधारित और उनकी कृतियों पर आधारित प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को उज्जैन में दिनांक 4 और 5 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय कालिदास समारोह में सहभागिता करनी होगी । चित्रांकन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित छात्रों के चित्रों को मूल रूप से राज्य स्तर पर सम्मिलित करने हेतु भेजा जावेगा । प्रतियोगिताएं कनिष्ठ और वरिष्ठ दो समूह में आयोजित की गई । प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-

विज्ञान नाटिका वरिष्ठ वर्ग

अभिषेक शर्मा एवं समूह 

शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय मुरार ग्वालियर - प्रथम स्थान

श्लोक पाठ (कनिष्ठ वर्ग)

कीर्ति जादौन, शा. उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना

श्लोक पाठ वरिष्ठ वर्ग 

दीपिका सेन, शासकीय कन्या उ. मा. वि. मुंगावली अशोकनगर

Comments