हवाई जहाज से भी महंगा है बैलगाड़ी का किराया

 5 से 7 km की दूरी के लिए 5 से 6 हजार तक किराया चुकाना पड़ता है !

हवाई जहाज से भी महंगा है बैलगाड़ी का किराया


सांकेतिक तस्वीर 

रतलाम l हमारे देश भारत को इन्क्रेडिवल इण्डिया का दर्जा यूं ही नहीं मिला है वैसे तो दुनिया में कई ऐसी जगह है जहां होने वाली गतिविधियों  घटनाओं और मान्यता लेकर वह चर्चाओं में रहती हैं  लेकिन आज हम आपको भारत में मौजूद एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है। जहां आपको बैलगाड़ी की यात्रा के लिए 5 से 6 हजार किराया चुकाना पड़ेगा यदि कोई आपसे पूछे की 5 से 7 किलोमीटर की दूरी के लिए बैलगाड़ी का किराया कितना है, तो आप लगभग 50 से 80 रुपए ही बताएंगे या अधिक से अधिक 100 रुपए लेकिन एक जगह ऐसी भी जगह है जहां पहुंचने के लिए आपको बैलगाड़ी का किराया 5 से 6 हजार तक चुकाना पड़ता है।

ये जगह विदेश में नहीं बल्कि अपने ही देश में है। बता दें कि यह जगह मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में है। यहां पर बिबरोड गांव में बने भगवान ऋषभदेव के मंदिर तक बैलगाड़ी से पहुंचने के लिए लोगों को हवाई यात्रा से भी ज्यादा किराया चुकाना पड़ता है। यहां मंदिर तक बैलगाड़ी पर जाने के पीछे मान्यता है कि बैलगाड़ी से ऋषभदेव के मंदिर जाने पर जीवन में सुख समृद्धि ज्यादा आती है। बहुत से लोग तो यहां आने से पूर्व ही बैलगाड़ी को बुक करा लेते हैं ताकि बाद में परेशानी का सामना ना करना पड़े। 2 से 3 लोगों की संख्या का परिवार छोटी बैलगाड़ी बुक करता है। जिसका किराया करीब 2 हजार होता है। वहीं, बड़ा परिवार बड़ी बैलगाड़ी तय करता है, जिसका किराया 5 से 8 हजार के बीच होता है।

Comments