पूर्व केन्द्रीय मंत्री की 21 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करेंगे शहरवासी

 सिंधिया की 30 सितंबर को पुण्यतिथि पर होंगे कार्यक्रम होंगे...

पूर्व केन्द्रीय मंत्री की 21 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करेंगे शहरवासी

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 21 वीं पुण्यतिथि पर 30 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शहरवासी नमन करेंगे। स्व. सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर उनकी छत्री पर श्रद्धांजलि सभाएं भी आयोजित होंगी व अम्मा महाराज की छत्री पर माधव ज्योति भी स्थापित की जाएगी। उक्त जानकारी आज पूर्व विधायक भाजपा नेता रमेश अग्रवाल , भाजपा अध्यक्ष कमल माखीजानी, व बाल खांडे ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि ३० सितंबर को प्रात: ९ बजे से अम्मा महाराज की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने का रखा गया है। वहीं नदी गेट पर स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित करने का सिलसिला जारी रहेगा।

सायंकाल पांच बजे से नदी गेट से एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवं ग्वालियर चंबल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में माधव ज्योति यात्रा का शुभारंभ ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया जायेगा। यह यात्रा ज्येन्द्रगंज से रोशनी घर , सनातन धर्म मंदिर रोड होते हुये अम्मा महाराज की छत्री पहुंच कर माधव ज्योति स्थापित की जाएगी। इसके साथ सायंकाल पांच बजे से प्रसिद्ध गायक राजेन्द्र पारिख , नरेश कांटे एवं गायिका पारूल बांदिल द्वारा भजन प्रस्तुत कर स्वरांजली के द्वारा माधवराव सिंधिया के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर चारों धर्मो के गुरू उपस्थित रहेंगे तथा उनको शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल माखीजानी, बाल खांडे, सुरेन्द्र शर्मा , रामनारायण मिश्रा, संजय कठठल, गुडडू वारसी , रामसुंदर रामू, राज चडढा, पुरूषोत्तम भार्गव, धर्मेन्द्र शर्मा, विशाल जैन आदि उपस्थित थे।

इसी क्रम में माधव अंध आश्रम में प्रात: काल फल वितरण एवं दोपहर में भोजन वितरण पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम भार्गव द्वारा किया जाएगा। वहीं गोले का मंदिर स्थित गौशाला में गायों को पूर्व पार्षद गुडडू वारसी ,  रूचिका श्रीवास्तव प्रियंका गर्ग डॉ. नरेश देव द्वारा चारा खिलाया जायेगा। माधव बाल एवं वृद्ध आश्रम में भोजन वितरण हिमांशु खत्री द्वारा किया जाएगा। जेएएच हास्पीटल में मरीजों के लिए सुरेश पहलवान द्वारा भोजन वितरण , सिविल हास्पीटल मुरार में मरीजों के लिए फल वितरण सुरेन्द्र परमार चच्चू द्वारा किया जाएगा।

Comments