छात्राओं के छात्रावास में कुत्तों का आतंक

 शिक्षा महाविद्यालय  परिसर के …

छात्राओं के छात्रावास में कुत्तों का आतंक 

ग्वालियर। शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय  परिसर में स्थित महाविद्यालय के छात्राओं के छात्रावास में कुत्तों का आतंक छात्राएं परेशान पूरे हॉस्टल में 7 से 8 कुत्ते हमेशा रहते हैं वह भी कोई पालतू कुत्ते नहीं है गली मोहल्ले में घूमने वाले कुत्ते हैं एक, दो कुत्तों के तो कीड़े भी पढ़े हुए हैं हमारे संवाददाता को जब यह खबर लगी तो उसने शिक्षा महाविद्यालय छात्रावास में जाकर  देखा वहां वाकई में पूरे हॉस्टल में कुत्ते घूम रहे थे और कुछ जख्मी कुत्तों के घावों में कीड़े भी पड़े हुए थे l जिसमें से बहुत बुरी बदबू आ रही थी l 

छात्राओं से इस विषय में बात की तो उन्होंने बताया कि हमने इसकी शिकायत हॉस्टल वार्डन गीता सिसोदिया मैडम से कई बार की परंतु उन्होंने यह जवाब दिया कि आपको रहना है तो रो नहीं तो हॉस्टल खाली कर दो जैसा है अच्छा है l काफी परेशान होने के बाद आज हमने यह बात अपने प्राचार्य श्री आरके उपाध्याय को कई तो उन्होंने तुरंत संज्ञान में ले लिया और हॉस्टल में का निरीक्षण किया और कुत्तों को वहां से हटाया और साफ सफाई करवाई l और हम लोगों को कहा कि हॉस्टल में किसी भी तरह की परेशानी हो तो मेरे को तुरंत सूचना दें।

प्राचार्य आरके उपाध्याय से इस विषय पर चर्चा की गई उन्होंने बताया कि अभी तक मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया था आज जब मेरे सामने यह मामला आया तो मैंने तुरंत छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां से कुत्तों को हटवाया और साफ सफाई कर हॉस्टल मंआ रहने वाली बाई को कहां की हॉस्टल में छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए और छात्राओं को भी कहा अगर उनको कोई दिक्कत आती है तो मुझे सूचित करें मैं उनकी हर समस्याओं का हल निकाल लूंगा ।

Comments