मुस्लिम पक्ष की सुनवाई टालने की याचिका खारिज

 सुनवाई 8 हफ्ते टालने की याचिका दी थी…

मुस्लिम पक्ष की सुनवाई टालने की याचिका खारिज

वाराणसी। वाराणसी के श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को एक और झटका लगा है। मुस्लिम पक्ष ने जिला अदालत के सक्षम मामले की सुनवाई 8 हफ्ते टालने की याचिका दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। वहीं हिंदू पक्ष की ओर से शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग की गई। इस याचिका पर 29 सितंबर को सुनवाई होगी बता दें, वाराणसी की निचली अदालत ने पिछली सुनवाई में इस केस को सुनवाई योग्य पाया था। 

हिंदू पक्ष ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया था वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि वह फैसले के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। गुरुवार की सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा था, 12 सितंबर को अदालत ने मामले को सुनवाई योग्य रखने का फैसला दिया था आज कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है मुस्लिम पक्ष ने भी अपनी दलील रखी है हम इसका विरोध करेंगे।

Comments