जब प्लास्टिक का उपयोग ही नहीं होगा तो पर्यावरण साफ रहेगा

 प्लास्टिक मुक्त भारत इकाई ने किया जेयू के अधिकारियों को सम्मानित…

जब प्लास्टिक का उपयोग ही नहीं होगा तो पर्यावरण साफ रहेगा 

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में आज प्लास्टिक मुक्त भारत की ग्वालियर इकाई द्वारा जेयू के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।विगत दिनांक 8 सितंबर गुरूवार को कार्यपरिषद की बैठक में विवि परिक्षेत्र नो सिंगल यूज प्लास्टिक व नो गारबेज जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया था। 

इसी उपलक्ष्य में प्लास्टिक मुक्त भारत ग्वालियर इकाई एवं पर्यावरण सचेतक अभियान समिति ग्वालियर के संयोजक दीपक सचेती एवं उनके सहयोगी गिर्राज दानी,प्रवीण दुबे, महेश अग्रवाल, शैलेंद्र भदौरिया, विपिन गर्ग, रामसेवक कटारे,राजेश कटारे व डॉ.राजेंद्र सिंह के द्वारा माननीय कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी, कुलसचिव अरूण सिंह चौहान एवं कार्यपरिषद सदस्य श्रीमती संगीता चौहान, प्रदीप शर्मा, डॉ.विवेक भदौरिया को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हम सब विश्वविद्यालय की इस पहल का स्वागत करते है।जब प्लास्टिक का उपयोग ही नहीं होगा तो यह पर्यावरण हित में होगा और पर्यावरण साफ रहेगा। इससे हमारे सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों का काम भी कम होगा।

Comments