आप आप राजनीति में आये,लीडर बने लेकिन पालीटिशियन नहीं

 छात्र संसद में प्रवीण पाठक का बोले …

 आप आप राजनीति में आये,लीडर बने लेकिन पालीटिशियन नहीं

ग्वालियर। ग्वालियर के दक्षिण से कांग्रेस के युवा विधायक प्रवीण पाठक एक अच्छे विचारक व पाजीटिव सोच वाले राजनेता है। बीते दिनों उन्होंने पुणे में सर्वश्रेष्ठ युवा विधायक का सम्मान लेने के बाद छात्र संसद में उपस्थित सैकड़ों छात्रों के बीच अपना व्याख्यान भी दिया। आजकल उनका यह व्याख्यान सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। 

विधायक प्रवीण पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि आप राजनीति में आये, राजनीति में अपार संभावनाये हैं इसके लिए खुला आसमान आपका इंतजार कर रहा है। लेकिन आप लीडर बने पालीटिशियन नहीं। क्योंकि पालीटिशियन चुनाव जीतने के बाद सदैव दूसरे चुनाव जीतने की तैयारी में लग जाता हैं। 

जबकि लीडर वह होता है जो आने वाली पीढ़ियों के लिये रास्ते तैयार करता हैं। विधायक प्रवीण पाठक के इस उदबोधन में वहां उपस्थित छात्रों ने जमकर तालियां बजाई और बाद में उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिले व सेल्फी भी खिंचाई। विधायक पाठक को मिली यह लोकप्रियता ग्वालियर अंचल के लिये गौरव की बात हैं।

Comments