डॉक्टर ने कुत्ते को कार से बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा

 VIDEO वायरल होने के बाद FIR दर्ज…

डॉक्टर ने कुत्ते को कार से बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा

नई दिल्ली l सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा जा रहा है. जिसके बादजो भी यह वीडियो देख रहा है, वहीं कार चालक की हैवानियत को कोस रहा है. दरअसल, यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर न केवल गुस्से भरे कमेंट कर रहे हैं, बल्कि कार चालक के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं l

जोधपुर की सड़कों पर दिन दहाड़े घटी घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक आदमी कुत्ते को अपनी कार से बांधकर घसीट रहा है. जबकि कुत्ता तेज स्पीड़ पर दौड़ रही कार के साथ घसीटता जा रहा है और कभी इधर जा गिरता है और कभी उधर. यही नहीं कार चालक ने कुत्ते के मुंह को भी एक कपड़े से बांधा हुआ है. तभी वहां से गुजरने वाले एक बाइक सवार इस घटना को देखता है और इसका विडियो बना लिया. यही नहीं बाइक सवार ने कार का पीछा कर उसको रुकवाया और कुत्ते को छुड़वाया l जुबान जानवर पर क्रूरता करने वाले डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज तथा वाहन जब्त किया l धारा 428 आईपीसी और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 262/2022 प्रकरण दर्ज किया जाकर तुरंत ही उनके विरुद्ध उक्त धाराओं में कार्यवाही की गई l

Reactions

Post a Comment

0 Comments