ग्वालियर पुलिस ने ‘‘Cyber Crime Awareness’’ विषय पर किया सेमीनार का आयोजन

स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में दी जानकारी…

ग्वालियर पुलिस ने ‘‘सायबर क्राइम अवेयरनेस’’ विषय पर किया सेमीनार का आयोजन

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे ‘‘सायबर काईम अवेयरनेस’’ प्रोग्राम के तहत आज दिनांक को ‘‘मिसहिल स्कूल, ग्वालियर’’ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सायबर क्राईम एवं उसकी रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई। सेमीनार में स्कूल के स्टॉफ सहित लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस सेमीनार का प्रारंभ अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया। 

एएसपी क्राईम द्वारा सेमीनार में उपस्थित सभी को सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्टडीज से अवगत कराया। उन्होने वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया। जिनमें उनके द्वारा मुख्यतः सेक्सट्रार्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड आदि के संबंध मे व्याख्यान दिया गया। सेमीनार में उपस्थित सभी को एएसपी क्राईम द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय  कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया,  साथ ही उनको सायबर अपराधों से बचने के उपायो से भी अवगत कराया। 

सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली नवीन पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है।  जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके। इस सेमीनार में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) के साथ-साथ प्रभारी सायबर सेल उनि. रजनी सिंह रघुवंशी, आर. जैनेन्द्र गुर्जर सायबर सेल, ग्वालियर तथा मिसहिल स्कूल के सेक्रेटरी सरनाम सिंह, प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह, ज्वांइट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह, वाईस प्रिसिंपल दीप्ति श्रीवास्तव तथा अन्य स्टाफगण मौजूद रहे।

Comments