CMHO ग्वालियर के द्वारा 37 निजी Nursing home/Hospitals पर की गई कार्रवाई संदिग्ध !

22 नर्सिंगहोम/ हॉस्पिटलों को चेतावनी पत्र जारी कर किया प्रकरण समाप्त…

CMHO ग्वालियर के द्वारा 37 निजी नर्सिंगहोम/ हॉस्पिटलों पर की गई कार्रवाई संदिग्ध !

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कितनी भी योजनाएं संचालित कर ले लेकिन सारी योजनाओं की धज्जियां निचले स्तर पर बैठे कुछ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की मिलीभगत से निजी अस्पताल जमकर उड़ा रहे हैं। चाहे वह आयुष्मान योजना हो या फिर निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के समय अनर्गल बिलों का। क्योंकि आयुष्मान की धज्जियां उड़ाने वाले एवं अनर्गल इलाज का बिल बनाने वाले नर्सिंगहोम/अस्पतालों पर कहीं न कहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कृपा पूर्णरूप से बरसती रहती है, इसलिए यह लोग शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाते रहते हैं। ऐसा ही मामला ग्वालियर में देखने को मिल रहा है क्योंकि ग्वालियर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा की कार्यप्रणाली आए दिन किसी न किसी समाचार पत्र की हेडलाइंस बन जाती है। 

आपको बता दें कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा के द्वारा दिनांक 01/01/20 से 31/12/21 तक 37 निजी नर्सिंगहोम/अस्पतालों पर कार्रवाई की गई थी। जिनमें से 22 नर्सिंगहोम/अस्पतालों का मामला एक चेतावनी पत्र जारी कर प्रकरण समाप्त कर दिया गया। जबकि 07 नर्सिंगहोमो के प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है एवं श्रीमान सीएमएचओ महोदय के द्वारा केवल 08 नर्सिंगहोमो के पंजीयन निरस्त किए गए। जबकि वास्तविकता तो यह है कि चेतावनी पत्र जारी कर प्रकरण समाप्त किए गए नर्सिंग होमो/अस्पतालों कि आज यदि वास्तविकता देखी जाए तो 60 परसेंट नर्सिंगहोम ऐसे है जो कि शासन की योजनाओं सहित शासकीय आदेशों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसमें कहीं न कहीं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा कि लाचार कार्यप्रणाली है। 

इन निजी नर्सिंग होम अस्पतालों का मामला चेतावनी पत्र जारी कर समाप्त किया गया -

  • बालाजी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर 11 एमआईजी ललितपुर कॉलोनी ग्वालियर
  • मां शीतला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हॉस्पिटल रोड ग्वालियर
  • बी आई एम आर हॉस्पिटल सूर्य मंदिर रोड ग्वालियर
  • प्राईम हॉस्पिटल C-2, C-3 कैलाश नगर न्यू हाईकोर्ट के पास सिटी सेंटर ग्वालियर
  • सुपर आयुष्मान हॉस्पिटल, थाना झांसी रोड के सामने ग्वालियर
  • रुद्राक्ष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 6 नंबर चौराहा गरम सड़क मुरार ग्वालियर
  • गुप्ता नर्सिंग होम एंड मेटेनिटी होम ग्राम सादक मुरार ग्वालियर
  • काया हॉस्पिटल 30/15 केसर बाग मेला रोड ग्वालियर
  • वैभव मेमोरियल हॉस्पिटल डी.20 बसंत विहार ग्वालियर
  • ग्लोबल स्पेशलिटी हॉस्पिटल, होटल सीता मेनोर के पास गांधी रोड ग्वालियर
  • वैश्णवी हॉस्पिटल, गुड़ी गुड़ा का नाका ग्वालियर
  • श्रीमती रामा देवी स्मृति मेटरनिटी, बहोढ़ापुर ग्वालियर
  • भारत हॉस्पिटल, विद्या विहार थाटीपुर विवेकानंद चौराहा ग्वालियर
  • आरोग्यम द मेडिसिटी हॉस्पिटल, पी.एन.बी. बैंक के पीछे थाटीपुर ग्वालियर
  • सुविधा हॉस्पिटल, झांसी रोड पारस विहार कॉलोनी ग्वालियर
  • अमुक्ता हॉस्पिटल, बहोढ़ापुर लश्कर ग्वालियर
  • के.एम.जे. अंश हॉस्पिटल जेल रोड नेहरू पेट्रोल पंप के पास ग्वालियर
  • चिरायु मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, तुलसी विहार सिटी सेंटर ग्वालियर
  • वेदांश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, माधव डिस्पेंसरी के सामने हॉस्पिटल रोड ग्वालियर
  • के.एम. हॉस्पिटल, सोफा गैलरी के पीछे कुंदन गेस्ट हाउस के पास पड़ाव ग्वालियर
  • लाइफ केयर हॉस्पिटल, गल्ला कोठार प्रमिला प्लाजा के सामने चौहान प्याऊ के पास पाटीपुर ग्वालियर

इन नर्सिंग होम अस्पतालों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन -

  • जय मां भगवती हॉस्पिटल, भिंड रोड ग्वालियर
  • केयर एंड क्योर हॉस्पिटल, एबी रोड पनिहार ग्वालियर
  • एन.आई.एम.एस. हॉस्पिटल, ठाकुर बाबा केंपस झांसी रोड सिथोली ग्वालियर
  • डी.सी. मेमोरियल हॉस्पिटल, तिघरा रोड ग्वालियर
  • डी.एस. मेमोरियल हॉस्पिटल, ग्राम बरुआ पिछोर सिथौली स्टेशन के पास झांसी रोड ग्वालियर
  • लाइफ लाइन हॉस्पिटल, तिघरा रोड ग्वालियर
  • इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल, रन बाय ओम जय मां पीतांबरा शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति एबी रोड घाटीगांव ग्वालियर

इन नर्सिंगहोम हॉस्पिटलो के पंजीयन वलाइसेंस किए निरस्त -

  • व्ही.आई.एस.एम हॉस्पिटल, एन.एच तुरारी ग्वालियर
  • पेनिसिया ट्रामा एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, एस.बी.आई चौराहा के पास तानसेन नगर ग्वालियर
  • श्रद्धा नर्सिंगहोम, गर्ल्स कॉलेज राम जानकी मंदिर गरम सड़क मुरार ग्वालियर
  • लोटस हेल्थ केयर, ललितपुर कॉलोनी ग्वालियर
  • मैक्स केयर हॉस्पिटल, झांसी रोड ग्वालियर
  • न्यू लाइफ हॉस्पिटल, शिंदे की छावनी लश्कर ग्वालियर
  • जीवन सहारा हॉस्पिटल, तपोवन गेट के पास पारस विहार कॉलोनी झांसी रोड ग्वालियर
  • काया हॉस्पिटल 30/15 केसर बाग मेला रोड ग्वालियर

सीएमएचओ कार्यालय ग्वालियर से नर्सिंग होम ओर से संबंधित कुछ बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी जिसको कार्यालय के द्वारा सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ाते हुए चाही गई जानकारी से छेड़खानी की एवं आवेदक द्वारा जो जानकारी चाही गई थी वह पूर्ण बिंदुओं की जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है क्योंकि विभाग को डर है कि यदि सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी जिन बिंदुओं पर मांगी गई है अगर प्रार्थी को पूर्ण बिंदुओं की जानकारी उपलब्ध करा दी जाती है तो विभाग का बहुत बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा जिसका परिणाम कानूनी तौर पर सीएमएचओ साहब को भुगतना पड़ेगा इसी डर से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी से कार्यालय द्वारा छेड़खानी की गई है।

Comments