स्वच्छ भारत मिशन में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट सख्त
दोषियों के खिलाफ नौकरी से हटाने की कार्रवाई होना अभी शेष
जिस पर याचिकाकर्ता ने अवमानना याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए रिपोर्ट तलब की है, साथ ही कहा है स्वच्छ भारत मिशन के तहत भिंड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय बनाने में करोड़ों रुपये के भ्रष्ट्रचार के लिए सीधे तौर पर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को जिम्मेदार माना है। जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। याचिकाकर्ता ने शौचालय घोटाले में भिंड जिले के एतारी गांव का हवाला दिया था। इसमें कहा गया था कि यहां शौचालय निर्माण में घोटाला हुआ है। साथ ही यह घोटाला पूरे मध्यप्रदेश में है। इसकी पूरी जांच विस्तृत रूप से होनी चाहिए। जिसके बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के अतिरिक्त महाधिवक्ता के समक्ष जवाब पेश करने के लिए हाईकोर्ट से 3 सप्ताह का समय मांगा है।
0 Comments