ग्वालियर में परिवर्तन व विकास के लिए एकमात्र विकल्प है AAP की सरकार : डॉ. रुचि गुप्ता

प्रचार के आखिरी दिन विपक्षियों पर गरजी आप महापौर प्रत्याशी…

ग्वालियर में परिवर्तन व विकास के लिए एकमात्र विकल्प है AAP की सरकार : डॉ. रुचि गुप्ता

ग्वालियर। सोमवार को नगर निकाय चुनाव के जनसम्पर्क व जनसभाओं का आखिरी दिन था। प्रचार के अंतिम दिन में सभी प्रत्याशियों ने अपना पूरा दमखम दिखाने का प्रयास किया। सभी दल के प्रत्याशियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर विचार विमर्श किया। साथ ही सभी वार्डों के पोलिंग बूथ मजबूत करने पर ध्यान दिया। वहीं आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी डॉ रुचि गुप्ता ने प्रत्येक वार्ड जाकर अपने पार्षद पार्षद प्रत्याशियों से मुलाकात की। 

उन्होंने सभी पार्षद प्रत्याशियों को अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की। एक जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ग्वालियर की जनता अब परिवर्तन चाहती है। जनता अब बीजेपी के जुमलों को जान चुकी है। इस नगर निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को जनता द्वारा नकारा जाएगा। क्योंकि दिल्ली की तरह ग्वालियर में भी विकास हो, इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बेहतर विकल्प है। 

वही महापौर प्रत्याशी डॉ रुचि गुप्ता ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में सिमट कर रह गई है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ग्वालियर में जगह बनाने में नाकाम साबित होगी। वंही बीजेपी 55 साल से इस सीट पर काबिज है,  लेकिन जनता इस बार इनका घमण्ड तोड़कर आम आदमी पार्टी को यह सिंघासन देगी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी बदले में परिवर्तन देगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments