ग्वालियर पुलिस ने महिला तस्कर के पास से 14 किलो गांजा किया बरामद

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…

ग्वालियर पुलिस ने महिला तस्कर के पास से 14 किलो गांजा किया बरामद

ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 03.07.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध महिला गांजा बैचने के लिये सात नम्बर चैराहा के पास खड़ी हुई हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को थाना मुरार की पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर महिला को पकड़ने हेतु निर्देष किया गया। 

अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा गंाजा तस्कर को पकड़े के लिये थाना मुरार की पुलिस टीम को लगाया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान सात नम्बर चैराहा के पास सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक संदिग्ध महिला हाथ में बैग लिये हुए दिखाई दी, पुलिस को देखकर उक्त संदिग्ध महिला ने भागने का प्रयास किया। 

जिसे टीम में मौजूद महिला पुलिस बल द्वारा घेरांबदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में अपने आप को सीतारामपुर अमडीहा बर्धमान(पष्चिम बंगाल) का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा जब महिला के पास मिले बैग की तलाषी ली गई तो उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया। तौल करने पर 14 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 80 हजार रूपये का संदिग्ध के पास से विधिवत् जप्त किया गया तथा 1500/-रूपये नगद, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल, पेनकार्ड, आधार कार्ड भी जप्त किये गये। 

पकडी गई गांजा तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन से रेल्वे स्टेषन पर उतरी थी लेकिन रेल्वे स्टेषन पर पुलिस की चैकिंग को देखकर पकड़े जाने के डर से वहां से भाग निकली। थाना मुरार में पकड़ी गई गांजा तस्कर के खिलाफ अप.क्र. 610/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पकड़ी गई गांजा तस्कर से पुलिस टीम द्वारा गंाजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments