संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर का हुआ स्थल परिवर्तन

अब  “कुसुम विला” के प्रथम तल पर होगा संचालित…

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर का हुआ स्थल परिवर्तन

ग्वालियर। राज्य शासन के संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर का स्थल परिवर्तन हो गया है। अब यह कार्यालय रंगमहल गार्डन के सामने और एजी ऑफिस पुल के समीप स्थित “कुसुम विला” के प्रथम तल पर संचालित होगा। अपर संचालक जनसंपर्क जी.एस. मौर्य ने संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से संबंधित सभी तरह के पत्र व्यवहार अब कार्यालय के नए पते पर करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की सभी गतिविधियाँ अब नए कार्यालय भवन से संचालित होंगीं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments