वार्ड 58 से भाजपा के बागी प्रत्याशी पूनम राकेश शर्मा जिन का चुनाव चिन्ह सेव है के कार्यालय का आज विवेक विहार मैं उद्घाटन हुआ इस अवसर पर वार्ड के काफी मतदाता उपस्थित थे इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूनम राकेश शर्मा ने कहा कि मैं भाजपा का बागी प्रत्याशी हूं क्योंकि वार्ड 58 सामान्य महिला की सीट थी लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस वार्ड से पिछड़ा वर्ग की महिला को टिकट दिया नगर निगम द्वारा आम जनता पर गार्बेज शुल्क सौंपा गया है उसके लिए मैं संघर्ष करूंगा वही कॉलोनियों की हो रही दुर्दशा पार्कों में लाइट नहीं कॉलोनी की खंभों पर लाइट नहीं कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकती है मैं इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना चाहता हूं यही मेरा संकल्प है।










0 Comments