अत्याधुनिक हुआ निगम का फायर विभाग : निगमायुक्त

 अग्नि दुर्घटना पर अब और जल्दी काबू पाया जा सकेगा…

अत्याधुनिक हुआ निगम का फायर विभाग : निगमायुक्त

 

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के फायर ब्रिगेड विभाग में 11 हजार 500 लीटर क्षमता का नया वाटर ब्राउजर वाहन टेंक क्रय किया गया है। जिसकी क्षमताओं का प्रदर्शन आज बुधवार को निगमायुक्त किशोर कन्याल के समक्ष किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शहर के नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को और अधिक मजबूत एवं अत्याधुनिक किया जा रहा है इसी के तहत लगभग 42 लाख रुपए की लागत से क्रय किए गए इस नए फायर टैंकर की क्षमताएं बहुत अधिक है जिससे अब हम किसी भी अग्नि दुर्घटना पर शीघ्र काबू पा सकते हैं।

इस टैंकर के माध्यम से हम हाई एवं लो प्रेशर में पानी फेंक सकते हैं तथा इससे लंबाई एवं उचाई में 120 फीट तक पानी की बौछार भी की जा सकती है। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि फायर ब्रिगेड को और अधिक अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिये निरंतर नये वाहन क्रय किये जाते हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में नया वाटर ब्राउजर वाहन टैंक कैपेसिटी 11 हजार 500 लीटर क्रय किया गया है। निगमायुक्त ने बताया कि निगम के फायर विभाग के लिए अभी और भी वाहन एवं संसाधन  क्रय किये जाएंगे, जिसमें मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन शामिल हैं जिससे निगम के अमले को और अधिक सक्षम बनाया जा सके।


Comments