तिघरा पुलिस ने हमला कर फरार हुये खनन माफियाओं को किया गिरफ्तार

अवैध उत्खनन करने वाले बदमाषों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही…

तिघरा पुलिस ने हमला कर फरार हुये खनन माफियाओं को किया गिरफ्तार

 

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे द्वारा ग्वालियर जिले में अवैध उत्खनन करने वाले बदमाषों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देषानुसार अति. पुलिस अधीक्षक (शहर मध्य) अभिनव चैकसे भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन करने वाले बदमाषों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना बल की टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेषित किया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्षन में कार्य करते हुये दिनांक 30.01.2022 को थाना प्रभारी तिघरा उनि. सुरेष सिंह कुषवाह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 22.01.2022 को ग्राम खेरिया कुलैथ में तिघरा पुलिस टीम पर हवाई फायर कर जे.सी.बी मषीन 4-5 टैªेक्टर ट्राली लेकर भागने वाले बदमाषों को लंका पहाड बानमौर जिला मुरैना में देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी तिघरा द्वारा थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान लंका पहाड बानमौर जिला मुरैना में घेराबंदी कर तीन बदमाषों को धरदबोचा। पकडे गये बदमाषों की तलाषी लेने पर उनके कब्जे से 01 देषी कट्टा 01 जिंदा राउण्ड जप्त किया। पकडे गये बदमाषों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी जे.सी.बी के बारे में बताया जिस पर से तिघरा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक को उक्त बदमाषों की निषादेही पर क्वारी चंबल के बीहडों से 01 जेसीबी मषीन सहित 01 चालक को गिरफ्तार किया।

ज्ञात हो कि दिनांक 22.01.2022 को पटवारी प्रियंका शर्मा द्वारा ग्राम खेरिया कुलैथ में अवैध उत्खनन करने संबंधी षिकायती आवेदन थाना प्रभारी तिघरा को प्रस्तुत किया था, जिस पर से थाना प्रभारी तिघरा द्वारा थाना टीम के साथ उक्त स्थान पर अवैध उत्खनन रोकने हेतु पहुॅचे तो वहाॅ उपस्थित बदमाषों द्वारा पुलिस टीम को देखकर उन पर हवाई फायर कर जेसीबी मषीन 4-5 टैªेक्टर ट्राली लेकर भाग गये थे। जिस पर से थाना तिघरा पुलिस द्वारा उक्त बदमाषों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्व कर उक्त बदमाषों की गरमजोषी से तलाष की जा रही थी।

Comments