अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, GDP में 9.2% ग्रोथ का अनुमान

सरकार ने जारी किया एडवांस इस्टीमेट…

अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, GDP में 9.2% ग्रोथ का अनुमान

 https://encrypted-tbn0.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcR8C9gEKKADWOy8-TqyxjzU2ULYVL7xgZTPx7R3Bbl400WegfHxhtLYGCQOPhCp6839ZFo&usqp=CAU

नईदिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। सरकार की ओर से जारी एडवांस अनुमान के मुताबिक मार्च, 2022 में समाप्त चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत के ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) में 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) के शुक्रवार को जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक, ‘‘स्थिर मूल्य पर वर्ष 2021-22 में GDP (सकल घरेलू उत्पाद) 147.54 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

इस तरह 2021-22 में वास्तविक जीडीपी की वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जबकि एक साल पहले 2020-21 में इसमें 7.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।'' पिछले साल कोविड महामारी और लॉकडाउन की वजह से GDP में 7 फीसदी के ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था के खुलने से जुलाई-सितंबर के दौरान देश की अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी। खास बात ये है कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिली है। अनुमान के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों खासकर कृषि, खनन और विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से वृद्धि दर कोविड-पूर्व स्तर को भी पार कर जाएगी।

NSO का अनुमान -

  • रियल जीडीपी या कांस्टैंट प्राइस (2011-12) पर 2021-22 में जीडीपी 147.54 करोड़ रुपये का अनुमान है, जबकि 31 मई, 2021 को जारी जीडीपी का प्रोविजनल इस्टीमेट 135.13 लाख करोड़ रुपये रहा था।
  • आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस प्रकार भारत सबसे तेजी से विकसित होने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक बना हुआ है।
  • 2021-22 के दौरान रियल जीडीपी में 9.2 फीसदी की ग्रोथ रहने का अनुमान है, जबकि 2020-21 में इसमें 7.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी।
  • 2021-22 में रियल जीवीए 8.6 फीसदी की ग्रोथ के साथ 135.22 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि 2020-21 में 124.53 लाख करोड़ रुपये था। यह 8.6 प्रतिशत वृद्धि को बताता है।
  • चालू वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह वित्त वर्ष 2020-21 के 3.6 प्रतिशत के मुकाबले अधिक है।
  • विनिर्माण क्षेत्र में 12.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है जबकि वर्ष 2020-21 में इसमें 7.2 प्रतिशत की गिरावट थी।
  • खनन और उत्खनन में 14.3 प्रतिशत और व्यापार, होटल, परिवहन, संचार तथा प्रसारण से जुड़े सेवा क्षेत्र में 11.9 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है

Comments