धार्मिक स्थल से उठी मांग पर भीष्म पितामह बने स्थानीय सांसद और मंत्री !

जलवा रहे हैं मदिर के सेवकों से सांसद और केंद्रीय मंत्रियों के पुतले…

धार्मिक स्थल से उठी मांग पर भीष्म पितामह बने स्थानीय सांसद और मंत्री !

 

ग्वालियर। रविवार को संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर गोल पाड़ा के सेवकों के द्वारा फूलबाग गेट पर राम नाम का संकीर्तन कर धरना दिया गया। चरण सेवक जगबीर दास तोमर ने बताया कि, नारी शक्ति को कमजोर करने निजी अस्पतालों द्वारा अंधाधुंध रूप से की जा रही सीजर डिलीवरी के विरोध में संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर सेवा समिति द्वारा विगत 1 वर्ष से अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम खुला पत्र लिखा और संभाग आयुक्त को सौंपा उसके बाद गवालियर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। फिर देश के सभी 543 सांसदों के नाम संभाग आयुक्त को एवं स्थानीय विधायक और सांसद से मिलकर, इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा।

सभी ने समस्या को उचित बताते हुए समाधान के लिए आश्वासन तो दिया लेकिन, आज दिनांक तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। इसलिए मंदिर के सेवकों जो कि मूल रूप से भाजपा के कार्यकर्ता भी हैं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को नींद से जगाने के लिए फूलबाग गेट पर राम नाम का संकीर्तन कर धरना दिया गया। अब तक 24 केंद्रीय मंत्रियों सोनिया गांधी राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित 100 सांसदों के पुतले जलाए जा चुके हैं। अब 26 जनवरी को जो शेष बचे केंद्रीय मंत्री जिनका पुतला नहीं जला है, उन सभी का पुतला गली गली में चौराहों पर प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जलाए जाएंगे।

सेवक जगबीर दास का कहना है कि, आखिर स्थानीय विधायक सांसद मंत्री धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों से अपने ही कार्यकर्ताओं से सांसद और मंत्रियों के पुतले क्यों जलवा रहे हैं। आम जनता भी कह रही है आखिर ऐसा कैसे हो रहा है धरना देने वालों में प्रमुख रूप से किशन सिंह तोमर, संजय जैन, दीपक श्रीवास्तव, सुरेश गोयल, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, श्याम कुमार शर्मा, राहुल महेश्वरी, शिवराज सिंह सिकरवार, यशपाल तोमर, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, अरुण तिवारी, सुरेंद्र परमार, देवेंद्र सिंह भदोरिया, नितिन तोमर, राहुल मिश्रा, यग दत्त बरुआ, कमलेश शर्मा, रामगोपाल तोमर, शिव सिंह जादौन, हर नारायण शर्मा, विजेंद्र कुमार वर्मा, केशव तिवारी, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, शैलेंद्र भार्गव, निलेश त्रिपाठी, बसंत सिंह तोमर, राज परेता, आदि उपस्थित रहे।

Comments