वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की 'त्वरित टिप्पणी' का विमोचन 2 को

मशहूर शायर अतुल अजनबी करेंगे संचालन…

वरिष्ठ पत्रका राकेश अचल की 'त्वरित टिप्पणी' का विमोचन 2 को

 

ग्वालियर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राकेश अचल की नवीन पुस्तक 'त्वरित टिप्पणी' का विमोचन रविवार 02 जनवरी 2022 को प्रेस क्लब में होगा। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विवेक शेजवलकर और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात साहित्यकार महेश कटारे होगे।

अध्यक्षता नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. जी.पी. शर्मा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर अतुल अजनबी करेंगे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि समारोह ठीक 04 बजे शुरू होगा। श्री शर्मा ने नगर के विद्वतजनों से समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments